My daily routine day 5 is in two language English & Hindi

                                      


Daily routine in hindi 

      हेलो दोस्तों आज मैं फिर आ गई अपने आज एक नई कहानी के साथ फिर से मैं आपको अपने पूरे दिन के बारे में बताओ आज मेरे साथ क्या-क्या हुआ तो चलिए शुरू करते हैं

    आज सुबह 6: 19 पर उठी उसके बाद फ्रेश हुई फिर पूजा की मम्मी पापा का आशीर्वाद ली ! उसके बाद किचन में गई चाय बनाई चाय बना के मम्मी पापा को दी उसके बाद दाल बनाई चावल रोटी आलू कद्दू चना की सब्जी बनाई और फिर मामा जी आए मामा जी को चाय दी उसके बाद पापा फ्रेश हुए पापा को नाश्ता भी मम्मी फ्रेश हुई मम्मी पूजा की पूजा करके जैसे आई उनको भी चाय दी और साथ में बिस्किट फिर मेरे पति उठे और मम्मी के पास बैठे थे और फिर मेरे पति फ्रेश होके आते हैं और कहते हैं मेरी जानू चाय दो फिर मैं अपने पति के लिए चाय और पराठा बनाती हो उसके बाद अपने पति के लिए ले जाते हो फिर मेरे पति मुझको चिढ़ाते है की तुम को कुछ बनाना नहीं आता इसलिए मैं गुस्सा हो जाति हूं फिर मेरे पति कहते हैं की आज तुम गुस्सा हो गई हो और कुछ बोल भी नहीं रही हो मैं टिफिन नहीं ले जाऊंगा क्योंकि तुम गुस्से से टिफिन पटक रही हो फिर भी मैं कुछ नहीं बोलती और मेरे पति वहां से चले जाते हैं और इसे लेकर नहीं जाते मैं मम्मी को टिफिन दे देती हूं और मम्मी को बोलती हूं मम्मी टिफिन दे दीजिएगा तो मम्मी बेड पर ही बैठी रहती है और मेरे पति को कहती है टिफिन ले जाऊंगा तब मेरे पति टिफिन ले लेते हैं और लेकिन ऑफिस के लिए निकलते हैं फिर पापा जी भी साथ में निकलते हैं उसके बाद मैं मम्मी जी नाश्ता करते हैं उसके बाद घर का सारा काम करते हो बेड पर चादर बिछा ना उसके बोतल भर के फ्रिज में रखना कपड़ा धुलना और बर्तन धुल ना झाड़ू पोछा सारा काम करके टीवी देखते हैं टीवी में सीरियल देखते हैं सीरियल का नाम है प्रेम बंधन उसके बाद क्राइम अलर्ट देखते हैं निर साथ में बैठकर खाना खाते हैं खाना खाने के बाद सोने जाती हूं सो के उठने के बाद चार बनाती हूं और पानी गर्म करती हूं फिर वही पानी ठंडा होने के बाद बोतल में भर के रखती हूं और चाय बन जाती है तो मम्मी को देती हूं और खुद भी पीती हूं उसके बाद तैयार होती हूं फिर समोसा बनाने की तैयारी करती हूं आलू कैसे रखती हूं और चटनी बनाने की तैयारी करती हूं फिर मम्मी मैदा लेकर आती हूं दुकान से इस बारे में बहुत ही कीड़ा रहता है तो मम्मी को मैदा रिटर्न करने के लिए कहती हूं उसके बाद मम्मी चाहते हैं रिटर्न करके आती है पर दुकान पर और कोई मैदा नहीं रहता है, और मम्मी दूसरी दुकान पर पूछती है तू मैदा नहीं रहता है फिर मम्मी घर पर आते हैं और कहती हैं पापा के पास फोन करो पापा से बोलो कि मैदा लेकर आएंगे फिर मैं पापा को कॉल करती हूं और पापा से बोलती हूं पापा मेहताब नहीं है घर पर मैदा लेकर आइएगा तो पापा मैदा लेकर 8:30 बजे रात को आते हैं फिर मैं पापा को पानी और चाय देती हूं उसके बाद मैं आटा गूंद की हूं आटा गूंद पर ही मेरी मम्मी जी और मैं समोसा भरते हैं और मैं समोसा बोलती हूं फिर जैसे-जैसे हम लोग समोसा भरते जाते हैं वैसे ही कढ़ाई में डालते हैं और गैस को धीमा करके रखते हैं और समोसा बन जाता है तो मम्मी पापा अपने पति को देती हूँ रात को 10:00 बजे तक समोसा बनाती हूं उसके बाद खाती हूं और फिर घर का सारा काम करती सो जाती हूं

    तो दोस्तों यह थी आज की मेरी कहानी अगर आपको अच्छी लगी तो प्लीज कमेंट जरूर करना थैंक यू सो मच

..........................................................................................

                                     

Daily routine in English

   Hello friends, today I have come again with a new story, today I will tell you about my whole day, what happened to me today, so let's start

   Woke up today at 6:19 am after that got fresh then took blessings of Pooja's mother and father!  After that, she went to the kitchen, made tea, made tea and gave it to her mother, after that she made lentils, made rice, roti, potato, pumpkin, gram, and then maternal uncle came and gave tea to maternal uncle, after that papa was fresh, father also got breakfast, mummy got fresh mummy worship  After worshiping, I gave tea to them and biscuits together, then my husband got up and sat next to my mother and then my husband comes refreshed and says, give me tea and then I make tea and paratha for my husband.  After taking it for your husband, then my husband teases me that you do not know how to cook anything, so I am angry, then my husband says that today you are angry and you are not even saying anything, I do not take tiffin  I will go because you are slamming tiffin with anger, still I do not say anything and my husband leaves from there and does not take it, I give tiffin to mother and tell mother, mother will give tiffin, then mother is sitting on the bed  lives and tells my husband I will take tiffin then my husband takes tiffin and but leaves for office then papa ji also together  After that I leave my mother, have breakfast, after that you do all the household chores, do not lay a sheet on the bed, keep a bottle full of it in the fridge, wash the clothes and wash the dishes or wipe the broom, do all the work, watch TV, watch serials in TV  The name is Prem Bandhan, after that we see crime alerts, they sit together and eat food, after eating, I go to sleep, after getting up, I cook four and heat the water, then after cooling the same water I keep it in the bottle. I make tea and then I give it to my mother and I drink it myself, after that I prepare to make samosa, how do I keep potatoes and prepare to make chutney, then mom brings flour from the shop.  If there is a lot of worm, then I ask mom to return the flour, after that mom wants to return, but there is no other flour left in the shop, and mom asks at another shop, you don't have flour then mommy at home  Comes and says call papa, tell papa that he will bring flour, then I call papa and sin  I speak to me, Papa is not Mehtab, he will bring flour at home, then Papa comes with flour at 8:30 in the night, then I give water and tea to Papa, after that I have kneaded the dough, only on the dough, my mother and I  We fill samosas and I say samosas, then as we go on filling samosas, put them in the pan and keep the gas slow and the samosa is made, then mom and dad give it to my husband I make samosas till 10:00 at night, after that I eat and then go to sleep doing all the household chores.

        So friends, this was my story today, if you liked it, then please do comment, thank you so much


                                     



Post a Comment

0 Comments