Daily routine in hindi  
                              
    नमस्ते मेरा नाम सोनम है और मैं एक हाउसवाइफ हूं आज मैं आपको मेरी दिन भर की काम के या मैं दिन भर क्या करती हूं उसके बारे में और मेरे साथ दिन भर में क्या हुआ इसके बारे में बताऊंगीी!

    आज सुबह 7:15 पर उठी और जल्दी-जल्दी तैयार हुई तैयार होने के बाद पूजा करने गई पूजा करने के बाद मम्मी पापा का आशीर्वाद लेने के बाद किचन में गई और चाय बनाई चाय बनाने के बाद सब्जी दाल चावल रोटी दलिया पराठा बनाई बनाने के बाद मामा आए थे घर पर और बहुत तेज से बारिश होने लगी मामा बोले बहुत तेज बारिश हो रही है अब मैं घर कैसे जाऊं मम्मी बोली भैया अभी रुक जाओ थोड़ी देर में जाना मामा बोले अभी नहाया नहीं और पूजा भी नहीं किया हूं पता नहीं कब तक बारिश बंद हो पापा बोले अरे बैठो कौन सा कहां जाना है आपको मामा बोले वह बात तो सही है पर तो भी पूजा नहीं किया हूं अभी टाइम ज्यादा हो जाएगा फिर पापा बाथरूम में जाते हैं नहाने आ जाते हैं के आते हैं तो मुझे कहते हैं बेटा चाय तो दे दो फिर पापा को मैं चाय देती हूं और बिस्किट फिर अपने पति को उठाते हो और कहती हूं मामा आए हैं पर आप अभी तक सो रहे हो तब जाकर वा उठते हैं और मामा के पास जा कर बैठते हैं और मामा से कुछ बात भी करते हैं फिर मामा घर चले जाते हैं और कहते हैं जा रहा हूं बारिश पता नहीं कब तक बंद हो फिर अपने पति के लिए नाश्ता बनाती हूं फिर मेरे पति स्नान के लिए जाते हैं फिर आते हैं तो कहते हैं मुझे भी दो नाश्ता मुझे लेट हो रहा है फिर मैं उनको चाहे देती हूं पर मैं चाय में शक्कर डालना भूल जाती हूं फिर मेरे पति कहते हैं चाय में तो शक्कर ही नहीं है मैंने कहा शक्कर तो डाली थी पर कम होगी वह बोलते हैं मेरे पति कहते हैं आज तुमने चाय भी कम दी है मुझे मैं कहती हूं कम है तो तुम तो इतनी चाय रहती है मैं सब दे देती हूं क्योंकि उसमें थोड़ी सी तो चाय रहती है लेकिन मेरे पति को लगता है कि मैं गुस्से में सारी चाय उनको उठा कर दे दी इसलिए मुझे बहुत तेजी से चिल्लाने लगते हैं और मुझे कहते हैं मैंने तुमसे कितनी बार कहा है मुझे तीन पराठे ज्यादा मत देना लेकिन तुम होगी भर्ती ही नहीं हो चार पराठा दी हो आज मैं नहीं खाऊंगा और चाय के लिए मुझे बहुत तेजी से डांटते हैं इसलिए मैं रोने लगती हूं फिर मेरे पति मेरे पास आकर मुझे मनाते हैं बोलते हैं रो मत तुम तो मेरी जान हो तो मैं कहती हूं हां तभी तो तुम मुझे डांटते हो जब देखो तब मुझ पर चिल्लाते हो तो भी कहीं तुम्हारी आदत ही ऐसी है कि मुझे चिल्लाना पड़ता है मैंने कहा हां वह तो सही है तो भी मैं उसे गुस्सा रहती हूं तो मेरे पति कहते हैं क्या मुझे इसी तरह से भेजो गी गुस्सा होकर तब मैं कहती हूं ठीक है कोई बात नहीं आप ऑफिस जाओ फिर मेरे पति ऑफिस के लिए निकलते हैं और साथ में ही पापा जी नहीं फिर हम लोग नाश्ता करते हैं नाश्ता करने के बाद घर का सारा काम झाड़ू पोछा बर्तन कपड़ा करती हूं करने के बाद मेरे घर पर गेट लगने वाला रहता है तो उसी दिन गेट लगाने के लिए आदमी को बुलाया जाता है वह गेट लगाने के लिए आते हैं और मैं अपनी मम्मी से बात करती हूं और अपने पापा से भी अपने परिवार से बात करके मुझे बहुत खुशी मिलती है फिर वह लोग जाते हैं तो हम लोग खाना खाते हैं खाना खाने के बाद सोने की तैयारी करते हैं सो सो के उठने के बाद चाय बनाती हूं और अपनी मम्मी जी को देती हूं और खुद भी पीती हूं फिर कुछ ही टाइम में मेरे पति ऑफिस से घर आते हैं घर आने के बाद मैं उनको अपने हाथों से लाएगी चाय बना कर खिलाती हूं उसके बाद खाने की तैयारी करती हूं फिर मेरे पापा जी घर पर आते हैं फिर उनको चाय पानी देकर कुछ टाइम वेट करती हूं कि अब थोड़ी देर में खाना खाने की तैयारी करना है फिर वह लोग कहते हैं 9:30 बजे कि अब खाना दो तब मैं उन लोगों के लिए खाना लगाती हूं खाना लगाने के बाद सब लोग मिलकर खाना खाते हैं खाना खाने के बाद काम करती हूं झाड़ू पोछा बर्तन करने के बाद फिर हम लोग सो जाते हैं तो यह हैै मेरी आज की कहानी।

            अगर आप को मेरी दिनभर की कहानी अच्छी लगी तो आप रोज मेरे ब्लॉग पर आकर मेरी रोज की कहानी पढ़ सकते हो ?


..........................................................................

                                           Daily routine in English

     hello my name is sonam and i am a housewife today i will tell you about my day to day work or what i do throughout the day and what happened with me during the day.

 
        Woke up this morning at 7:15 am and got ready after getting ready went to worship after worshiping mother went to the kitchen after taking the blessings of papa and made tea After making tea, made vegetable dal, rice, roti, porridge, paratha  After maternal uncle came at home and it started raining very heavy Mama said it is raining very heavy now how do I go home now mother said brother, stop now Mama said I haven't bathed and worshiped I don't know when  Till the rain stops, Papa said, hey sit where you want to go  Son give tea, then I give tea to papa and biscuits then pick up my husband and say uncle has come but you are still sleeping, then go or wake up and go and sit with maternal uncle and ask uncle something  We also talk, then maternal uncle goes home and says I am going, I do not know how long the rain will stop, then I cook breakfast for my husband, then my husband goes for bath.  If they come then they say that I am getting late for two breakfasts, then I want them but I forget to put sugar in the tea, then my husband says that there is no sugar in the tea, I said sugar was added but  It will be less, he says, my husband says today you have given less tea to me, I tell me if you are less, then you have so much tea, I give it all because there is little tea in it but my husband feels that I  In anger, he picked up all the tea and gave them, so I start shouting very fast and tell me how many times I have told you, do not give me more than three breads but you will not be admitted, you have given four breads, today I will not eat and tea  For scolding me very fast, that's why I start crying, then my husband comes to me and celebrates me, says don't cry, you are my life, so I say yes, that's why you scold me when you look at me  Even if your habit is such that I have to shout, I said yes, she is right, even then I am angry with her, so my husband says why  Send me this way if you get angry then I say it's okay, you go to office then my husband leaves for office and also not papa ji, then we do breakfast after breakfast, do all the household chores. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .  After doing broom, mop, utensils, clothes, there is going to be a gate at my house, then on the same day a man is called to install the gate, he comes to install the gate and I talk to my mother and my father too.  I get a lot of happiness by talking to the family, then they go, then we eat food, prepare to sleep after eating, so after waking up, I make tea and give it to my mother and drink it myself.  Then in no time my husband comes home from office, after coming home, I will bring him with my own hands, make tea, feed him, after that prepare for food, then my father comes home, then waits for some time by giving him tea and water.  I do that now I have to prepare food for a while, then those people say at 9:30 that now give food, then I cook food for those people.  After everyone eat food together, after eating, I work after doing the broom, wipe the utensils, then we go to sleep, so this is it

     If you like my day's story, then you can read my daily story by visiting my blog every day.